भगवा टोपी पहनकर भव्य के चुनावी प्रचार में जुटी जसमा देवी, कार्यकर्ताओं से कर रहीं संवाद

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 01 Nov, 2022 10:56 AM

jasma devi engaged in bhavya s election campaign in adampur

परिवार की साख बचाने के लिए खुद भजनलाल की पत्नी जसमा देवी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जसमा देवी भी पोते भव्य की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में डट गई हैं।

आदमपुर: उपचुनाव के लिए प्रचार के कुछ ही घंटे बचे हैं। इस बीच सभी पार्टियां वोटरों को साधने के लिए हर प्रयास कर रही हैं। भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे भव्य बिश्नोई के लिए भी पार्टी और परिवार दमखम के साथ लोगों के बीच पहुंचकर वोट की अपील कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम के साथ ही तमाम बड़े नेता प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच परिवार की साख बचाने के लिए खुद भजनलाल की पत्नी जसमा देवी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जसमा देवी भी पोते भव्य की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में डट गई हैं।

 

कांग्रेस के जयप्रकाश के साथ मुकाबला होने पर जसमा देवी की एंट्री

 

आदमपुर से पूर्व विधायक 76 वर्षीय जसमा देवी ने खराब स्वास्थ्य होने के बावजूद भी भजनलाल परिवार की विरासत को बचाने के जिम्मा संभाल लिया है। यह पहला मौका है, जब आदमपुर के रण में भजनलाल परिवार का कोई सदस्य बीजेपी की टिकट पर मैदान में है। विरोधी कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश के साथ मुकाबला कड़ा होता देख जसमा देवी ने मंडी आदमपुर में डेरा डाल लिया है। वे कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही भजनलाल के समर्थकों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रही हैं। जसमा देवी ने चुनावी कमान संभाल कर यह साबित कर दिया है कि आदमपुर का चुनाव केवल बीजेपी के लिए नहीं, बल्कि भजनलाल परिवार के लिए भी खासा महत्व रखता है। जसमा देवी आदमपुर में बिश्नोई परिवार के जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। बता दें कि जसमा देवी खुद भी 1987 से 91 तक आदमपुर से विधायक रह चुकी हैं।

 

शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, सीएम खट्टर और अभय चौटाला करेंगे चुनावी सभाएं

 

3 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए मंगलवार शाम 5 बजे चुनावी प्रचार का शोर धम जाएगा। चुनाव प्रचार खत्म होते ही सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और नेताओं समेत सभी बाहरी लोगों को आदमपुर हलके की सीमा से बाहर जाना पड़ेगा। ऐसा न करने वालों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जा सकती है। हलके की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी जाएगी। प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ इनेलो के कुरडाराम नंबरदार के लिए वोटों की अपील करने अभय चौटाला भी मैदान में उतरेंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!